देश :21 दिन में 56 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने में भारत सफल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टीकाकरण में भारत ने दिखायी सबसे तेजी, यूएस व अमेरिका को पीछे छोड़ा

देश में 56 लाख 36 हजार 868 कोविड टीकाकृत, बिहार में 3.54 लाभार्थियों को मिला टीका

कोविड जांच की संख्या 20 करोड़ से अधिक, 24 घंटों में 7.40 लाख जांच हुए

पटना /प्रतिनिधि

प्रेस इंफाॅर्मेशन ब्यूरो द्वारा शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बिहार में 3.54 लाख लाभार्थियों को कोविड का टीका दिया जा चुका है. वहीं भारत में 21 दिनों में 54 लाख लाभार्थियों को कोविड का टीका दिया गया है जो विश्व में इतने समय में सबसे अधिक तेजी से पूरा किया गया है. इसे भारत के लिए उपलब्धि माना जा रहा है. इतने कम समय में 50 लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत करते हुए भारत ने अमेरिका, बिट्रेन सहित इजराइल को भी पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका द्वारा इतनी संख्या में लाभुकों को टीकाकरण देने का काम 24 दिन में पूरा किया गया. जबकि बिट्रेन और इजराइल को इस संख्या तक पहुंचने में क्रमशः 43 और 45 दिन लगे. देश में अभी तक 20.06 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 7.40 लाख जांच हुए हैं. कोविड टीकाकरण के लिए 2369 लैब तैयार किये गये हैं. इनमें 1214 सरकारी व 1155 प्राइवेट जांचघर हैं.






प्रेस इंफाॅर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक कोविड के मामलों में बहुत तेजी से कमी आयी है. रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को हुए 7 लाख 40 हजार 794 कोविड जांच में महज 11 हजार 713 मामले ही कोविड पाॅजिटिव के दर्ज किये गये. पिछले आठ माह में कुल एक्टिव केस 1.48 लाख से नीचे आ चुका है. विभिन्न राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर चल रहे अभियान के बाद टीकाकृत लाभार्थियों की संख्या 54 लाख हो गयी है. इनमें सबसे अधिक उत्तरप्रदेश में 6.73 लाख, महाराष्ट्र में 4.34 लाख तथा राजस्थान 4.14 लाख लाभुकों को दिया गया है. वहीं गुजरात में 3.94 लाख लाभुकों को टीकाकृत किया गया है.

स्वस्थ्य होने के 82 फीसदी नये मामले 6 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश मेंः


कोविड से बीते एक दिन में स्वस्थ्य होने वालों 82 फीसदी नये मामले देश के 6 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में ही देखने को मिले हैं. इनमे केरल में सबसे अधिक 6653, महाराष्ट्र में 3513, तमिलनाडु में 506, कर्नाटक 470 तथा गुजरात में 425 तथा उत्तरप्रदेश में 323 लोग कोविड को हरा कर स्वस्थ्य हो चुके हैं.

कोविड संक्रमण के 83 फीसदी नये केस इन जगहों पर मिलेः


कोविड संक्रमण के नये मामलों भी इन्हीं छह राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में देखने को मिला है. इनमें केरल में सबसे अधिक 5610, महाराष्ट्र में 2628, तमिलनाडु में 489, कर्नाटक में 430, छत्तीसगढ़ में 336 तथा गुजरात में 267 नये मामले दर्ज किये गये हैं. बात यदि कोविड से मरने वालों की हो तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 40, केरल में 19, छत्तीसगढ़ में 8, तमिलनाडु में 4, कर्नाटक व उत्तराखंड में क्रमशः 3-3 मौत कोविड के कारण हुए हैं.






[the_ad id="71031"]

देश :21 दिन में 56 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने में भारत सफल

error: Content is protected !!