किशनगंज /संवादाता
एक दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे सूबे के उप मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद ने जिला समाहरणालय के सभा कक्ष आहूत बैठक में हिस्सा लिया ।मालूम हो कि उप मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बुडको तथा राजस्व संबधी मामलो की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।
उप मुख्यमंत्री का स्वागत जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। बैठक में माननीय उप मुख्य मंत्री ने समीक्षा में क्रम में विभिन्न विभागों के उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया तथा अपेक्षाकृत लक्ष्य प्राप्त करने में धीमी प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों को निर्धारित अवधि तक लक्ष्य अनुरूप राजस्व प्राप्ति का निर्देश दिया गया।
वहीं उप मुख्यमंत्री के द्वारा कोरोना काल में जिलाधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री मत्स्य व पशुपालन विभाग श्री मुकेश साहनी,माननीय विधान पार्षद श्री दिलीप जायसवाल ,विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।