चंडीगढ़ : कृषि कानूनों के विरोध में काँग्रेस के पूर्वांचल सेल ने किसानों के साथ मिलकर किया चक्का जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चंडीगढ़ /अमित वर्मा

कांग्रेस के पूर्वांचल सेल के चेयरमैन रमेश कुमार शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों तथा किसानों के साथ संयुक्त तौर से शनिवार को हल्लोमाजरा लाइट पॉइन्ट पर कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर जमकर नारे बाजी की।







इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के हक में नही है जिसको सरकार को तुरंत वापिस लेना चाहिए तथा केंद्र सरकार को अपना अडिय़ल रवैया छोड़ कर इस संबंध में किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, चंडीगढ़ के पूर्वांचल सेल किसानों को पूर्णतया समर्थन देता है और उनके साथ सदैव इस आंदोलन में खड़ा है।


इस मौके पर यादविंदर मेहता, रवि ठाकुर, जीत सिंह, गुरु चरण सिंह (काला), हरि जी शर्मा, मुकेश प्रताप सिंह, राकेश बिंग, देवेंद्र सिंह, गोरख सिंह, नरेंद्र राजभर, रमेश तिवारी, दिलीप यादव, दिनेश चौहान व अन्य उपस्थित थे।






[the_ad id="71031"]

चंडीगढ़ : कृषि कानूनों के विरोध में काँग्रेस के पूर्वांचल सेल ने किसानों के साथ मिलकर किया चक्का जाम

error: Content is protected !!