बिहार /मुजफ्फरपुर
जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में 6 अपराधियों को 3 देसी कट्टे, एक पिस्टल, एक राइफल, गांजा और चरस समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. आपसी विवाद में दोनों की हत्या की गयी थी एसपी जयंत कांत ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी ।
गौरतलब हो कि गुरुवार की सुबह अहियापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर दोनों शव बरामद हुए थे. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गयी थी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बाद में जब परिजनों को इसकी सूचना हुई तो वे एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां उन्होंने शवों की पहचान की तो पता चला कि उनके परिवार के सदस्य की हत्या कर दी गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. मामले में परिजनों ने कई नामजद एफआईआर दर्ज करवाये. जिसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने एक विशेष टीम का गठन किया. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए 6 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. साथ ही उनके पास से चरस और गांजा भी बरामद हुए.
आर्म्स तस्कर है एक अपराधी, बेगूसराय से था फरार
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जब अपराधियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों भाइयों को तेज साउंड के बीच हत्या कर दी. बाद में दोनों की बॉडी को अलग-अलग जगह फेंक दिया गया. वहीं, इनमें से एक अपराधी आर्म्स तस्कर भी है. वह बेगूसराय से फरार था. सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी मिला है. पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है.