किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत के फुलबड़िया मदरसा में रविवार को किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में प्रखंड के 12 पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बैठक में उपस्थित हुए।बैठक की अध्यक्षता किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अकमल शम्सी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली रेतुआ नदी में महानंदा बेसिन योजना के तहत बांध निर्माण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना राय रखा।इस बैठक में वक्ताओं ने बताया कि महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट के तहत जो बांध निर्माण होना है बांध निर्माण नदी के बगल में ना होकर एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बांध का निर्माण होना है।जिसमें हजारो एकड़ जमीन एवं गरीबों के अश्याने उजड़ जाएंगे। उसी को लेकर आपत्ति जताई गई।
किसान संघर्ष मोर्चा के अध्य्क्ष अकमल शम्सी का कहना है कि बांध निर्माण होनी चाहिए, लेकिन लोगों को इसका कम से कम नुकसान हो।इसी को लेकर बैठक की गई।किसानों की मांग है कि बांध निर्माण के लिए नदी के दोनों किनारे की अधिकतम दूरी 100 मीटर तक हो ताकि लोगों का घर व जमीन को बचाया जा सके।
आगामी बैठक का आयोजन गुरुवार को टेढ़ागाछ उच्च विद्यालय मैदान में किया जाएगा। जिसमें हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना है। जिसमें मुख्य रुप से मुखिया संघ के अध्यक्ष मुदस्सीर आजाद, धवेली मुखिया नजामुद्दीन, झुनकी मुशहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अबसार आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, मास्टर सज्जाद आलम, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा,नफीस हैदर,अबू बसर, अबू बकर, विजय कुमार साह,कमरुल होदा, यासीर आलम,पन्ना लाल, यासीन जफर,अध्यक्ष अकमल शम्शी,उपाध्यक्ष मुस्ताक आलम,भागवत प्रसाद सिंह, अमिन उद्दीन, सचिव जगदीश प्रसाद शाह, उपसचिव सफिल उद्दीन, मंजर आलम, कोषाध्यक्ष शमीम आलम,साबीर आलम व प्रवक्ता शहनवाज आलम, सरपंच नौसाद आलम और महासचिव महेश लाल हरिजन सहित दर्जनों किसान व जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे।