देश/डेस्क
कोलकाता के हावड़ा में बीजेपी की रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जहा जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है वहीं ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त हैं ।
श्री शाह ने कहा कि हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़ कर गए थे ममता बनर्जी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया है। ममता जी आपको बंगाल की जनता कभी माफ नहीं कर सकती ।
उन्होंने कहा भाजपा की सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले साथ ही कहा बंगाल के अंदर परिवर्तन की जो लहर चली है उसे दीदी आप रोक नहीं सकती हैं ।

श्री शाह ने कहा जिस प्रकार से बड़ी मात्रा में तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता, कांग्रेस पार्टी के अच्छे नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, ममता दीदी चुनाव आते-आते आप पीछे मुड़कर देखना आप अकेली खड़ी रह जाओगी। कोई और साथ देने वाला आपके साथ नहीं होगा । श्री शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बंगाल की भूमि को रक्तरंजित करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल की भूमि को घुसपैठियों के घुसने के लिए ममता बनर्जी ने खुला छोड़ दिया है।
श्री शाह यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है। इनके लिए बंगाल की जनता का कल्याण एजेंडा में नहीं है।
गौरतलब हो कि श्री शाह पहले खुद रैली में शामिल होने वाले थे ।लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन हुए दिल्ली में हिंसा और धमाकों के बाद उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया । जिसके बाद आज बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रैली में शामिल होने कोलकाता पहुंची और उन्होंने भी रैली को संबोधित किया है । श्री शाह ने इस मौके पर उपस्थित जनसमूह से रैली में शामिल नहीं हो पाने के लिए क्षमा मांगी और कहा आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करे ताकि बंगाल का विकास हो सके ।साथ ही उन्होने आज बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओ एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है ।