पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी


बुधवार के दिन बहादुरगंज पुलिस एवम जिला पदाधिकारी के निर्देश पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार एवम एलआरपी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।जिसमे की बहादुरगंज पुलिस एवम तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा वाहनों के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को पकड़कर सभी वाहनों से सरकारी नियमानुसार जुर्माना भी वसूली किया।


जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने कहा कि लगभग पचास वाहनों को मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल के द्वारा पकड़कर कुल 60हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने आमजनो को लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने का दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे एवम फैल रहे इस भयानक महामारी की चपेट में आने से बचकर सरकार का साथ देते हुए एक स्वच्छ समाज का निर्माण करने में सहयोग प्रदान करें।

पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान ।