किशनगंज :टेढ़ागाछ महादलित टोला हवाकोल में अबतक नहीं पहुंची बिजली ,आज भी लालटेन युग में जीने को मजबुर ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ के महादलित टोला हवाकोल में अबतक बिजली नहीं पहुंची है।यहाँ तक की इस गाँव में अबतक बिजली के खंभे एवं तार भी लगाने का कार्य पूरा नहीं किया गया है।विभाग भी इस गाँव में बिजली देने के प्रति उदासीन हैं।टेढ़ागाछ प्रखण्ड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर छह में महादलित एवं मंडल टोला है।

मालूम हो कि यहां की आबादी लगभग चार सौ से अधिक है।






वार्ड नंबर छह में अधिकतर महादलित परिवार गुजर-बसर करते हैं।ज्ञात हो कि वर्षो से युध्द स्तर पर चल रही गांव में बिजली लगाने की योजना आज भी इस गांव में नहीं पहुँची है।महादलित टोला हवाकोल के लोग आज भी ढिबरी युग में जी रहें हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महादलित टोला में कोई सरकारी आलाधिकारी को बुलाने पर भी नहीं पहुँचते।यहां बिजली तो दूर अभी तक बिजली के खंभे पूरे गाँव में नहीं है।






स्थानीय लोगों में सुनील ऋषिदेव, अनिल ऋषिदेव, दर्शन ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, ग्रहण लाल ऋषिदेव, मायानंद ऋषिदेव, पंचानंद ऋषिदेव, सजन ऋषिदेव, गंगा ऋषिदेव, राजो ऋषिदेव, विनोद ऋषिदेव सहित दर्जनों ने संबंधित अधिकारियों से सुधि लेने की गुहार लगाई है।






किशनगंज :टेढ़ागाछ महादलित टोला हवाकोल में अबतक नहीं पहुंची बिजली ,आज भी लालटेन युग में जीने को मजबुर ग्रामीण

error: Content is protected !!