बिहार /रोहतास
रोहतास जिले में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर मार पीट का मामला सामने आया है ।जानकारी जे मुताबिक जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के गंगौली गाँव मे अवैध शराब निर्माण कर बेचने का विरोध करने पर ग्रामीणों से ना सिर्फ मारपीट की गई है बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई है ।
अवैध शराब निर्माण कर बेचने के खिलाफ आवाज बुलंद करना दंपति को महंगा पडा है ।जानकारी के मुताबिक पप्पू पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक को पत्र लिखकर गांव में हो रहे अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी ।
जिसको लेकर शराब माफिया भड़क उठे और रात्रि में आठ से दस की संख्या में लाठी डंडों से लैस शराब माफियाओं ने पप्पू के घर मे घुस कर पप्पू और उसकी पत्नी सहित आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बिपिन शाहबादी की भी बेहरमी से पिटाई की और तो और जाते-जाते धमकी भी दी कि अगर पुलिस को कुछ बताया तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे ।
इस हमले में घायल दोनों पति पत्नी डालमियानगर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए डेहरी के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश घटना के बाद दबंगो के खिलाफ कार्रवाई में जुट गए है और उनका कहना है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।