बिहार :कड़ाके की ठंड में गश्ती कर रहे है एसएसबी के जवान,हर आने जाने वालों पर रखी जा रही है नजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साह

कड़ाके की ठंड के बाबजूद भारत नेपाल सीमा स्थित माफी टोला के एसएसबी जवान सीमा सुरक्षा को लेकर सक्रीय है।एसएसबी जवान लगातार सीमा पर गश्ती दल के साथ चक्कर लगा रहें हैं।






जिससे भारत नेपाल के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है। भारत नेपाल बॉडर पार करने वालों को एसएसबी के जवानों से सामना होते ही उल्टे पाँव भागना पड़ रहा है।एसएसबी जवानों द्वारा तस्करो के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है , जिसमें बड़ी सफलता मिल रही है ।

हालांकि जवानों के अनुसार एक भी तस्कर सीमा पार नहीं कर सका।गश्ती दल में एसएसबी के जवानों में रविन्द्र सिंह व अन्य एसएसबी के जवान शामिल थे।






बिहार :कड़ाके की ठंड में गश्ती कर रहे है एसएसबी के जवान,हर आने जाने वालों पर रखी जा रही है नजर

error: Content is protected !!