किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में गुरुवार को हर खेतों में सिचाई की व्यवस्था के तहत एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार कि ओर से समपन्न हुआ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी किसान सलाहकार,कनीय अभियंता उमेश प्रसाद मंडल एवं विधुत विभाग से अमर बहादुर यादव व जेई के साथ बैठक किया गया ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक खेत पर सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करना है ।श्री कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों के किसान सलाहकारों को सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर जल्द देना सुनिश्चित करें वही कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी के आदेशा अनुसार प्रत्येक पंचायत हल्का के लिए उक्त पंचायत में पूर्व से कार्यरत किसान सलाहकार को ही इस कार्य में लगाया जाएगा । यदि जिस पंचायत में किसान सलाहकार नहीं है वहाँ पर दुसरे किसान सलाहकार से सर्वेक्षण कराने की व्यवस्था की जाएगी।