किशनगंज :विद्यालय में पठन-पाठन शुरू होने से छात्र-छात्राए उत्साहित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

प्रखंड क्षेत्र के सभी 22 माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में 296 दिनों के बाद कक्षाओं में घंटी बजना प्रारम्भ हो गई है। जिससे छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल है। सोमबार से पठान पाठन शुरू होते ही बुधवार विद्यालयों में मास्क का वितरण भी किया गया। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी 4 माध्यमिक व 18 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए

रायपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय व गिल्हाबाड़ी कन्या,कलियागंज,शीतलपुर,दलुआ हाट, भूसी पोखर,छत्तरगाछ आदि विद्यालयों में बच्चों को पठन पाठन करते देखा गया। इन विद्यालय को लम्बे समय के बाद खुलने से छात्र छात्राओं की उपस्थिति में कमी रही लेकिन विद्यालयों में पहुंचे बच्चों में काफी खुशी का माहौल था। रायपुर विद्यालय के प्रधान ध्यापक महबूब आलम ने बताया की विद्यालय में कुल नामांकण छात्र छात्राओं की संख्या 151 है। जिसमें 45 बच्चों ही उपस्थित हुए हैं।जबकि कक्षा 10 के बच्चों को विशेष कक्षा हेतु छत्तरगाछ उच्च विधयल में भेजा गया है। उन्होंने बताया की सोशल डिस्टेंस के तहत एक छात्र के एक बेंच में बैठने के लिए दिया गया। इसी प्रकार प्रधान अध्यापक लाल चंद भगत गिल्हाबाड़ी उत्क्रमित माध्यमिक कन्या ने बताया की विद्यालय में 50 छात्राओं की उपस्थिति हुई। पढ़ाने के दौरान सभी नियमों अक्षरसः पालन किया गया।उन्होंने कहा कि गिल्हाबाड़ी विद्यालय के वर्ग दस की छात्राओं के मेट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष केंद्र आवंटित नहीं किया गया है। जिसे लेकर इन छात्राओं में मायूसी है।

किशनगंज :विद्यालय में पठन-पाठन शुरू होने से छात्र-छात्राए उत्साहित

error: Content is protected !!