किशनगंज /संवादाता
सोमवार को नेशनल सेल्स एजेंसी दालकोला के सहयोग से किशनगंज ब्लड डोनर्स द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दालकोला में किया जाएगा ।उक्त जानकारी समाज सेवी भावेश जलान के द्वारा दी गई ।
श्री जलान ने कहा कि आयोजित
शिविर में कुल 5 ब्लड बैंक उपस्थित रहेंगे यथा
किशनगंज सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज किशनगंज ब्लड बैंक, लॉयन्स ब्लड बैंक सिलीगुड़ी, रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्णिया, रायगंज ब्लड बैंक,बंगाल ।
श्री जलान ने बताया कि बड़ी संख्या में रक्त दाता इस शिविर में जुटेंगे जिससे कि ना सिर्फ बिहार के सीमावर्ती जिले के लोगो को इसका लाभ मिलेगा बल्कि बंगाल के लोगो को भी इस शिविर का लाभ मिलेगा । श्री जलान ने लोगो से इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने की अपील भी की है ।
Post Views: 243