किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा क्षेत्र के रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क स्थित माफीटोला के समीप अनियंत्रित कार सड़क के नीचे गड्ढे में गिरा जाने से
चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना शनिवार देर शाम की है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालाक नियंत्रण नहीं रख पाया जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी है ।घायल चालक की पहचान शीतलपुर पंचायत निवासी नसीम के रूप में हुई है ।जिसे बेहतर इलाज के लिए बंगाल के इस्लामपुर भेजा गया है ।
Post Views: 239