किशनगंज /संवादाता
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।जानकारी के मुताबिक बैठक में जिलाधिकारी ने कोराना काल में किए गए जागरूकता कार्यक्रम और विगत बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी हेतु सभी पीडीएस डीलर, गैस एजेंसी /डीलर व अन्य आपूर्ति प्रतिष्ठानों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया।
उसके बाद बिंदुवार कार्यों की समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में आधारविहीन राशन कार्ड की समीक्षा के क्रम में यह जानकारी दी गई कि 11076 आधार विहीन राशन कार्ड के सत्यापन के कार्रवाई के क्रम में 4463 राशन कार्ड का आधार सीडिंग किया गया है तथा 1842 कार्ड रद्द किए गए है और शेष पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। बैठक में डीडीसी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी,सभी सहायक गोदाम प्रबन्धक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।