देश : कोरोना के करीब 38 हजार नए मरीज मिले 480 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 37,975 नएमरीज मिले है ।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,77,841 हो गई है।

वहीं 480  नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,34,218 पहुंच चुकी है।वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 4,38,667  है।

जबकि 42,314 लोग बीते एक दिन में ठीक होने के बाद  डिस्चार्ज हुए है ।

मालूम हो कि  86,04,955  लोग ठीक हो चुके है ।आईसीएमआर द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक  सोमवार  (23 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,36,82,275  सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,99,545 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

देश : कोरोना के करीब 38 हजार नए मरीज मिले 480 की मौत