किशनगंज : अशदउद्दीन ओवेशी के विवादित बोल कहा नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी के गोद में दूध पीने चले गए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

मजलिस ने जब पहली बार 2015 के विधान सभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा था तो हमे लोग वोट कटुआ कहते थे और नीतीश कुमार सहित कांग्रेस राजद के नेता बीजेपी कि बी टीम कहा करते थे । वहीं भाषा की मर्यादा को ताक पर रखते हुए ओवेशी ने कहा कि 5 साल पहले तीन पार्टियां कांग्रेस ,राजद ,जदयू ने एक साथ चुनाव लड़ा लेकिन दो साल बाद नीतीश कुमार बीजेपी के साथ चले गए और नरेन्द्र मोदी के गोद में बैठ कर दूध पी रहे थे, तो आखिर हम वोट कटुआ कैसे हो गए ।

उक्त बातें जिले के छतरगाछ खानका मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे एआईएमआइएम सुप्रीमो अशद उद्दीन ओवेशी ने कहीं और कहा कि सीमांचल के विकास हेतु उनके उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाए ताकि सीमांचल का जो विकास रुका हुआ है उसको गति मिले ।

श्री ओवेशी ने कहा कि अगर उनके प्रत्याशी की जीत होती है तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का जो काम रुका हुआ है उसके लिए वो केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिल कर बात करेंगे साथ ही कहा यूनिवर्सिटी के जमीन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में भी जो मामला चल रहा है उसकी लड़ाई भी लड़ेंगे ।ओवेशी ने कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लॉक डाउन लगाया गया तब सिर्फ हमारे विधायक कमरुल हुदा ही एक मात्र ऐसे नेता थे जो क्वार्नटिन सेंटर पहुंच कर प्रवासियों का हाल जाना था और उन्हें मदद का भरोसा दिया था जबकि यहां के सांसद दिल्ली में थे ।

ओवेशी ने बीजेपी ,आरजेडी ,कांग्रेस ,जदयू सभी पर निशाना साधा और खुद को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताया है ।

किशनगंज : अशदउद्दीन ओवेशी के विवादित बोल कहा नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी के गोद में दूध पीने चले गए