किशनगंज :बहादुरगंज में चुनाव को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को सामान के साथ रवाना करने के लिए बने कंट्रोल रूम का जिला पदाधिकारी किशनगंज एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने किया निरीक्षण।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सात नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे।जहां उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में विधानसभा क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ आगामी सात नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक की।

बैठक के दौरान ही जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की सभी मतदान केंद्रों में बने हेल्प डेस्क सम्बंधित टीम पर मास्क,हैंड ग्लव्स,एवं सेनिटाइजर का व्यवस्था रखेंगे एवम सभी मतदाताओं को इसका इस्तेमाल अवश्य करवाएंगे।सभी हेल्प डेस्क में कम से कम 6 सेनिटाइजर,700ग्लव्स एवम 1 थर्मल स्कैनर के साथ ही साथ पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे।सभी मतदान केंद्रों में चापाकल एवं शौचालय की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदाताओं को असुविधा न हो।सभी मतदान केंद्रों में मतदान से पूर्व सेनेटाइजेशन करवाने के लिए भी कहा गया साथ ही साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सम्बंधित मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

वहीं बैठक के दौरान ही पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष ने सभी अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र में मॉडल बूथ की जानकारी ली,बेहतरीन दो बूथों को चिन्हित कर उनका लाइव टेलीकास्ट करवाने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष को भी कई अहम दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया।

बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष ने मतदान केंद्र में सामान के साथ मतदान कर्मियों को रवाना करने वाले कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया एवम बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता को कई अहम दिशा निर्देश भी दिया गया।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से सीनियर डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार, एडीएम प्रभात कुमार, स्वाइप प्रभारी श्वेतांक लाल,बीडीओ बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता, टेरहागाछ बीडीओ गुलजारी पंडित,दिघलबैंक बीडीओ पूरन साह,सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज राजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार, टेरहागाछ थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,बीबीगंज थानाध्यक्ष शिव कुमार,एमओआईसी डॉ रिजवाना तबस्सुम,बीसीएम जयंत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

किशनगंज :बहादुरगंज में चुनाव को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण