किशनगंज :मुल्क की सियासत को पाक और साफ रखने के लिए हमारी जम्हूरियत के जो तमाम उसूल है उनके हक उनतक पहुंचने के लिए अणुव्रत आंदोलन के नियमो को अपनाने की जरूरत है – ओवैसी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता


चुनाव में शुद्धिकरण के उद्देश्य को लेकर अणुव्रत विश्व भारती के “अणुव्रत आंदोलन” के माध्यम से चुनाव शुद्धि अभियान की शुरूआत नेपाल बिहार श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा द्वारा की जा चुकी है।इसी अभियान के मद्देनजर विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों, राजनेताओं से सम्पर्क कर इसके उद्देश्यों से नेपाल बिहार तेरापंथ सभा अवगत करवा रहा है।साथ ही वर्तमान में हो रहे बिहार चुनावों में इस अभियान से जुड़े पोस्टर और स्लोगन को जनता के बीच मे भी पहुंचाया जा रहा है।


इसी क्रम में नेपाल बिहार तेरापंथ सभाध्यक्ष डॉ राजकरण दफ्तरी ने AIMIM प्रमुख और सांसद असिरुद्दीन ओवैसी से भी मुलाकात कर इस अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की।बिहार चुनाव को लेकर अपने व्यस्त कार्यक्रमों में समय निकालकर AIMIM प्रमुख ओवैसी ने इस अभियान को बारीकी से समझा।उन्होनें चुनाव शुद्धि अभियान के उद्देश्यों को जानने के बाद सभी मतदाताओं सभी प्रत्याशियों सभी राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी से गुजारिश है कि आचार्य महाश्रमण जी की छत्रछाया में चलाए जाने वाले इस चुनाव शुद्धि अभियान के उद्देश्य आइडियल हैं।

उन्होनें कहा कि हमारे वतन-ए-अजीज भारत की सियासत के लिए यह बहुत ही जरूरी है।इस जनजागरण भरे अभियान से लोगों में जागरूकता फैलेगी।जिससे भारत की राजनीति में अच्छे किरदार के लोग आएंगे,साफ नियत के लोग आएंगे,जिनका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड न हो वैसे लोग आएंगे।उन्होंने कहा कि मुल्क की सियासत को पाक और साफ रखने के लिए हमारी जम्हूरियत के जो तमाम उसूल है उनके हक उनतक पहुंचने के लिए अणुव्रत आंदोलन के नियमो को अपनाने की जरूरत है।

किशनगंज :मुल्क की सियासत को पाक और साफ रखने के लिए हमारी जम्हूरियत के जो तमाम उसूल है उनके हक उनतक पहुंचने के लिए अणुव्रत आंदोलन के नियमो को अपनाने की जरूरत है – ओवैसी