देश /डेस्क
भारत में पिछले 24घंटों में COVID19 के 48,268 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 81,37,119 पहुंच चुकी है ।वहीं 551 लोगो की मौत हुई है ।जिसके बाद बीमारी से मृतकों की संख्या 1,21,641 पहुंच चुकी है ।
मालूम हो कि सक्रिय मामलों में 11,737 की कमी के बाद सक्रिय मामले 5,82,649 रह गए हैं।वहीं 59,454 डिस्चार्ज के बाद अभी तक 74,32,829 लोग बीमारी को मात देने में सफल हुए है ।
Post Views: 180