किशनगंज /प्रतिनिधि
निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशालोक में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर एवं निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के उपरान्त दावा आपत्ति से संबंधित प्राप्त आवेदनों के संदंर्भ में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक आहूत किया जाना है।
उक्त निदेश के आलोक में शुक्रवार को 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में बताया गया कि ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत SIR प्रारंभ होने से पहले कुल मतदाताओं की संख्या 3,20,760 में से 2,91,509 मतदाताओं का SIR के अन्तर्गत गणना प्रपत्र प्राप्त कर अपलोड किया गया है।
शेष 29,251 मतदाताओं में से लगभग 8,488 मतदाता मृत पाये गये, 7,684 मतदाता Untraceable/Absent, 10,757 मतदाता स्थायी रूप से पलायन पाये गये तथा 2,322 मतदाता डुब्लीकेट प्रविष्टि में पाये गये । निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त, किशनगंज, 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया
कि वैसे योग्य मतदाता जो SIR के क्रम में अपना प्रपत्र Submit नहीं कर पाये है अथवा SIR के दौरान वांछित दस्तावेज समर्पित नहीं कर पाये हो तथा वैसे मतदाता जो 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके है अथवा 1 अक्टूबर, 2025 तक 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करने वाले है तथा वैसी महिला जिसका मतदाता सूची में अभी तक नाम नहीं जोड़ा गया है, उनसे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र-06 में अपना विवरण भरकर Annexure-D के साथ Apply करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया।
साथ ही जिन अयोग्य मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करा दिया गया है, उनसे प्रपत्र-07 भराते हुए उनका नाम हटाने हेतु प्रेरित करने के लिए सबंधित बी0एल0ए0 को निदेशित करने का अनुरोध किया गया।