टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी, सीमा चौकी पैकटोला के जवानों ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेपाल से भारत में हो रही शराब तस्करी को विफल कर दिया।जानकारी के अनुसार ‘बी’ समवाय के जवान नियमित गश्ती पर थे। इसी दौरान सीमा स्तंभ संख्या 154/1 के समीप, लगभग 10 मीटर की दूरी पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई।
तलाशी लेने पर नेपाल से भारत में लाई जा रही 68 बोतल नेपाली लीची शराब (20.4 लीटर) बरामद की गई। तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। हालांकि मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा।इस संबंध में कमांडेंट एसआईजीडी प्रीतम कुमार ने कहा कि हमारे जवान हर समय सीमा पर सतर्क रहते हैं।
किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी लगातार और मजबूत की जा रही है। जब्त सामान की अग्रेतर कार्रवाई नियम अनुसार की जा रही है।
एसएसबी की इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि सीमा क्षेत्र में होने वाली हर संदिग्ध गतिविधि पर जवानों की पैनी नज़र है और तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।