किशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल
गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आवास प्रमाण पत्र तैयार करने वाले कंप्यूटर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अजय कुमार साह (22 वर्ष, पिता दिलीप लाल साह के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी की दुकान से 20 संदिग्ध आवास प्रमाण पत्र, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, प्रिंटर, भारतीय व नेपाली मुद्रा समेत कई अन्य सामान जब्त किए हैं।
किशनगंज एसपी सागर कुमार झा ने शुक्रवार की शाम गंधर्वडांगा थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तलवारबंधा गांव में छापेमारी की गई।
यह कार्रवाई एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने की। टीम में डीएसपी साइबर रविशंकर, प्रभारी डीआईओ जनमजय सिंहा, दिघलबैंक, पौआखाली और गंधर्वडांगा थाने के एसएचओ समेत पुलिस बल शामिल थे।
पूछताछ में आरोपी अजय साह ने कबूल किया कि उसने पिछले एक माह में ऑनलाइन लिंक के जरिये करीब 100 फर्जी आवास प्रमाण पत्र बनाए हैं और इसके बदले प्रति प्रमाण पत्र 200 रुपये वसूले हैं।
एसपी सागर कुमार ने आगे बताया कि पुलिस के पास उस लिंक और लिंक भेजने वाले की पूरी जानकारी मौजूद है। इस मामले में अनुसंधान जारी है और बहुत जल्द पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।