किशनगंज में एसएसबी की अगुवाई में हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए 12वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट बरजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को एक रैली निकाली गई।

यह रैली वाहिनी परिसर से शुरू होकर फारींगोला चौक होते हुए पुनः वाहिनी परिसर में समाप्त हुई। रैली में एसएसबी के जवानों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।रैली का नारा था तिरंगा हमारी शान, तिरंगा हमारी जान।

रैली का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और हर घर में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करना था। कमांडेंट बरजीत सिंह ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है।

Leave a comment

किशनगंज में एसएसबी की अगुवाई में हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई रैली

error: Content is protected !!