किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम ब्लॉक चौक के पास से एक फटफटीया वाहन से ले जाया जा रहा 75 बोरी यूरिया खाद जब्त किया है। कार्रवाई गश्ती टीम में शामिल अवर निरीक्षक अचला शर्मा के नेतृत्व में की गई।
मामले में उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर सदर थाने में वाहन चालक व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मामले में पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है की जब्त उर्वरक कालाबाजारी के लिए लाया जा रहा था।
जिसे बंगाल के कानकी से बगलबारी ले जाया जा रहा था।पकड़ा गया चालक इनामुल हक बगलबारी का रहने वाला है।चालक से उर्वरक का कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
Post Views: 138