किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

क्रिया संगठन के तहत चल रहे रोशनी कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत अंतर्गत सीमलबाड़ी और महेशब्थना गांव में करीब 8 महीने से महिलाओं और किशोरियों के बीच संविधान, शिक्षा, बाल विवाह और महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व किशनगंज की समाजसेवी रोशनी परवीन कर रही हैं। इसी क्रम में रोशनी कार्यक्रम के तहत गठित किशोरियों और महिलाओं की टीमों में से एक शिष्ट मंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज को दो अलग-अलग आवेदन सौंपे।

इन आवेदनों में सीमलबाड़ी क्षेत्र में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना और स्कूलों में शौचालय की स्थिति को सुधारने की मांग की गई है। पहले आवेदन में कहा गया है कि सीमलबाड़ी और आसपास के क्षेत्र में कक्षा 8 के बाद कोई स्कूल नहीं है, जिससे कई बच्चियाँ आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाती हैं और बाल विवाह जैसे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

दूसरा आवेदन सीमलबाड़ी के विद्यालयों में शौचालय की जर्जर स्थिति को लेकर दिया गया, जिसमें नियमित सफाई, पानी की व्यवस्था और किशोरियों के लिए सुरक्षित शौचालय सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस विषय में जब मीडिया ने समाजसेवी रोशनी परवीन से बात की तो उन्होंने क्रिया संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन बिहार भर में संविधान और महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।

रोशनी कार्यक्रम के तहत खास तौर पर महिलाओं और किशोरियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है, और यह प्रयास किया जा रहा है कि संविधान के मूल्यों को ज़मीनी स्तर पर लागू किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि किशनगंज जिले के कई इलाकों में बच्चियाँ शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, इसलिए यह जरूरी है कि प्रशासन इस पर जल्द कदम उठाए।

Leave a comment

किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांग

error: Content is protected !!