भारत – नेपाल सीमा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,बांग्लादेश का दस्तावेज बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/नक्सलबाड़ी

भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में लिया है। बांग्लादेशी नागरिक का नाम अत्तेत राय (28) है। वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिला का निवासी है। एसएसबी ने उसे सीमा स्तंभ संख्या 91 से 3.3 किमी दूरी पर स्थित खैरमोनीजोत से एक विशेष अभियान के दौरान हिरासत में लिया।बता दे कि बीते एक पखवाड़े में कई विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी इस क्षेत्र से हो चुकी है

पूछताछ में उसके पास से एसएबसी ने बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र और बांग्लादेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रमाणपत्र , मोबाइल फोन, सीम और मेमोरी कार्ड बरामद किया। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक ने दावा किया कि वह भारत में रोजगार और बसने के लिए आया था। वह खैरमनीजोत में रह रहा था और राष्ट्रीयता छिपाने के लिए विभिन्न घरों में काम कर रहा था।

पूछताछ के बाद उसने अपने अवैध प्रवेश सड़क की बात स्वीकार की। उसने लगभग 6 महीने पहले रायगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक एक अज्ञात बांग्लादेशी एजेंट की मदद से बांग्लादेश से भारत में अनधिकृत प्रवेश किया था। बाद में एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद बांग्लादेशी नागरिक को खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

भारत – नेपाल सीमा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,बांग्लादेश का दस्तावेज बरामद

error: Content is protected !!