संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत,भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

 संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है।घटना बीते 22 जुलाई की है।मृतिका की पहचान जूही उम्र 20 साल के रूप में हुई है। मृतिका के भाई मो नदीम कौसर ने सदर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है ।नदीम कौसर ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि तीन साल पहले शाहबाज पिता अली हुसैन निवासी टैंगरमारी सालकी थाना किशनगंज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था।

शादी के वक्त अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया गया था ,लेकिन कुछ दिन बाद ही पांच लाख रुपया दहेज की मांग ससुराल वालों द्वारा की जाने लगे ।जिसके बाद उन्होंने एक लाख रुपया भी दिया, लेकिन उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया गया और हर दिन उसे शारीरिक यातना दी जाती थी।

वही बीते दिनों 17 जुलाई को उनकी बहन घर आई जहां उसने अपने ऊपर हुए अत्याचार की सारी कहानी को भी बयान किया था और बताया कि चार लाख रुपए की मांग ससुराल वालों के द्वारा की जा रही है।

मृतिका के भाई ने बताया कि 18 जुलाई को बहन के ससुराल वाले उनके घर आए और गांव वालों के सामने दुबारा प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन देकर अपने साथ घर ले गए ।वही 22 जुलाई को संध्या समय उन्हें भांजे ने जानकारी दिया कि जूही की मौत हो गई है।नदीम कौसर ने बताया कि जब वो बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन का शरीर बरामदा पर रखा हुआ था और उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार थे ।

उन्होंने कहा कि बहन के शरीर पर मारपीट के कई निशान थे और उसकी हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया गया है ।उन्होंने शाहबाज, साईबा पति अली हुसैन, नूरजबीं पिता अली हुसैन,महजबी पिता अली हुसैन के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।आवेदन मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर लिया है ।वही मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस करवाई में जुटी हुई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत,भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस 

error: Content is protected !!