राज्यपाल श्री खान ने स्किल सेंटर का किया उद्घाटन
किशनगंज/प्रतिनिधि
बिहार के राज्यपाल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे,श्री खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत विविधताओं का उत्सव मनाने वाला देश है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में रंग, रूप, भाषा, बोली, पूजा-अर्चना और इबादत की विभिन्नताएं हैं, फिर भी हम एकजुट हैं।
राज्यपाल ने उदाहरण देते हुए कहा एक ही घर में एक भाई हनुमान मंदिर जाता है, तो दूसरा शिव मंदिर, क्या इससे झगड़ा होना चाहिए।मालूम हो कि राज्यपाल श्री खान बुधवार को तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने किशनगंज जिले की भौगोलिक और कृषि विविधता की सराहना करते हुए कहा यह जिला बेहद खूबसूरत है।इसकी सीमा बंगाल से लगती है। यहां चाय, अनानास और मखाना की खेती अत्यंत सराहनीय है।राज्यपाल ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि इल्म हासिल करना सबसे बड़ी बात है। अगर आप कितने भी बड़े आदमी बन जाएं लेकिन खुद को न बदलें तो शिक्षा भी बेकार हो जाती है।
उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है, और हमें भी उसी के अनुरूप खुद को ढालना चाहिए।तालीम हमें इस काबिल बनाती है की हम अपने समय और समाज की ज़रूरतों को समझ सकें। उन्होंने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि उसमें बताया गया है कि दुनिया में कामयाबी कैसे मिलती है और हमारा कर्तव्य है कि हम समाज और मुल्क के लिए फायदेमंद बनें।
राज्यपाल ने मुस्लिम समुदाय की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की और शिक्षा को उनके उत्थान का सबसे अहम जरिया बताया। उनके आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
प्रमुख मार्गो पर बेरिकेटिंग भी लगाया गया था ताकि विधि व्यवस्था में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो।इस अवसर पर जामिया हमदर्द के वायस चांसलर प्रोफेसर डॉ. अफसार आलम, तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मतिउर रहमान , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन,वरीय अधिवक्ता शिशिर दास
सहित अन्य लोग मौजूद थे।