किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ डाक बम सेवा समिति, बीबीगंज के तत्वावधान में दूसरे सोमवारी के अवसर पर एक विशेष सेवा दल आज अवरखा कटोरिया के लिए रवाना हुआ। यह दल श्रावण मास में पैदल डाक बम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित रहेगा।सेवा दल अपने साथ विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री लेकर चला है, जिसमें ठंडा-गर्म पानी, नींबू चाय, चाय, ड्राय फ्रूट्स, केला, सेब, दर्द निवारक टैबलेट, विक्स, स्प्रे, बाम, ठंडा तेल, पेड़ा, पेठा इत्यादि शामिल हैं।
रवाना होने से पहले दिनेश फ्यूल सेंटर, बहादुरगंज में डीलर एवं भाजपा नेत्री श्रीमती खोशी देवी (सदस्य, जिला परिषद किशनगंज) एवं दिनेश प्रसाद मांझी (शिक्षक व समाजसेवी) ने सेवा दल का स्वागत ठंडा पानी और लस्सी पिलाकर किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पोठिया, श्री निरंजन राय भी उपस्थित रहे। उन्होंने सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
भाजपा नेत्री खोशी देवी ने सेवा दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सेवा ही संकल्प है, दल के हौसले बुलंद हैं, ईश्वर करे ये मिशन पूरी तरह सफल हो।” व्यवस्थापक परमात्मा साह,गोपाल शर्मा,सेवा दल के सदस्य परमात्मा साह,विजय साह,प्यारचंद्र साह,रविशंकर साह,अशोक साह,मनोज साह,शिवनारायण साह,अभिषेक दास,संजय दास,टींकु दास,मुकेश बसाक,शंभु शर्मा,इस पुनीत सेवा कार्य के लिए आमजन एवं स्थानीय समाजसेवियों द्वारा समिति की प्रशंसा की जा रही है।