पोखर में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

अररिया जिले में पोखर में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया।घटना जोगबनी नेताजी चौक स्थित बड़ा शिवालय पोखर की है। तीनों किशोर पास के ही वार्ड 8 छोटी मस्जिद के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान राजा खान उम्र 17 वर्ष, पिता आशिक खान, साहिल उम्र 16 वर्ष, पिता असलम और अरसलान उम्र 17 वर्ष, पिता मोहम्मद करीम के रूप में हुई है।

तीनों किशोर शनिवार दोपहर में नहाने के लिए पोखर गए थे। उनके साथ अरबाज उम्र 16 वर्ष, पिता नन्हे भी था। नहाने के दौरान तीनों किशोर गहरे पानी में चले गए। अरबाज ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। काफी देर तक खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद एसएसबी को सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एसएसबी के गोताखोरों ने तीनों के शव पोखर से बाहर निकाले। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए नेपाल के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन ठाकुर, बीपीआरओ शशि रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, मुनिलाल यादव, नप कर्मी परवेज आलम और संजीत शर्मा पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की गई।

पोखर में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!