हत्याकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,पुलिस के कार्यशैली की हो रही है प्रशंसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

अपराध करने के बाद अपराधी चाहे कितने भी शातिर हो वो बच नहीं सकते।कुछ इसी तर्ज पर किशनगंज पुलिस ने हत्याकांड के महज 12 घंटों के अंदर ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।दअरसल रविवार संध्या को जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटकोई कला पंचायत के घूरना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया था।

शव बरामद होने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अनुसंधान में जुट गई थी।सोमवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि मृतक की पहचान लखन मुर्मू के रूप में हुई थी ।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोम हांसदा और निमाई हांसदा की फूफी के साथ गलत हरकत मृतक के द्वारा की गई थी।

जिसके बाद दोनों आरोपी के द्वारा लखन हांसदा के साथ मारपीट की गई उसी क्रम में उसकी मौत हो गई। श्री कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a comment

हत्याकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,पुलिस के कार्यशैली की हो रही है प्रशंसा

error: Content is protected !!