अररिया सांसद प्रदीप सिंह बोले..राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तुष्टिकरण में हो चुके है अंधे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया है ।बिहार में जारी मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तुष्टिकरण में अंधे हो चुके है इसी वजह से मतदाता पुनरीक्षण को लेकर छटपटाहट है ।

अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि बांग्लादेश,नेपाल,म्यांमार सहित अन्य देशों के लोग भारत में नकली आधार कार्ड बना के रह रहे है जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि लाखो लोग यहां पर रह रहे है और यदि पकड़ में आ रहे है तो इन्हें कठिनाई हो रही है। प्रदीप सिंह ने आगे कहा कि ये लोग वोट के लिए देश को भी बेच सकते है।

उन्होंने कहा कि पहले 6 महीने में 31 हजार लोगों ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था वही बीते दस दिनों में ही दस हजार लोगों ने आवेदन दिया है आखिर यह क्या है।उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश सर्वोपरि है और किसी सरकार का भी दायित्व है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति यहां रह रहा है तो उसकी जांच होनी चाहिए।

Leave a comment

अररिया सांसद प्रदीप सिंह बोले..राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तुष्टिकरण में हो चुके है अंधे

error: Content is protected !!