डाक बम सेवा समिति बीबीगंज का जत्था हुआ रवाना,कांवरियों की करेंगे सेवा,हर साल लगाया जाता है शिविर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालपीर पंचायत के बीबीगंज से डाक बम सेवा समिति की ओर से पहला सोमवारी के पावन अवसर पर 13 जुलाई 2025 को एक विशेष सेवादल को अवरखा कटोरिया के लिए रवाना किया गया। यह दल वहाँ पैदल जा रहे डाक बम कांवरियों की सेवा करेगा।

इस सेवा कार्य के दौरान श्रद्धालु कांवरियों को ठंडा पानी, गर्म पानी, नींबू चाय,चाय, ड्राई फ्रूट्स, केला, सेब, दर्द नाशक टैबलेट, विक्स स्प्रे, बाम से मालिश, ठंडा तेल, पेड़ा, पेठा आदि उपलब्ध करवाएंगे।इस सेवा दल को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बहादुरगंज में ठंडा पानी एवं चाय पिलाकर स्वागत किया और सेवा कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रवाना होते समय स्थानीय लोगों ने समिति की इस पहल की खुले दिल से सराहना की और इसे “मानवता का पुनीत कार्य” बताया। सेवा समिति के संचालन कर्त्ता परमात्मा साह एवं गोपाल शर्मा की देखरेख में सेवा का संचालन किया जा रहा है।

सेवा में जाने वाले प्रमुख सदस्यो में परमात्मा साह,प्रभु साह,नीरज कुमार साह, नीलमोहन साह,विद्याचरण साह, रिंकू दास,विकरम दास,हरिश्चंद्र मंडल,जामनी शंकर घोष,अंकित शर्मा,दिलीप यादव,पिंटू ठाकुर,ऑपरेटर:रूपेश साह,ड्राइवर: शीला सिंह सहित अन्य शामिल हैं ।समाज के विभिन्न वर्गों ने डाक बम सेवा समिति के इस मानवीय प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

Leave a comment

डाक बम सेवा समिति बीबीगंज का जत्था हुआ रवाना,कांवरियों की करेंगे सेवा,हर साल लगाया जाता है शिविर

error: Content is protected !!