पांच साल से एक ही प्रखंड में डटे हैं मनरेगा पीओ, मंत्री से की गई शिकायत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मनरेगा योजनाओं में की गई गड़बड़ी की शिकायत किया गया।इसे लेकर उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है।

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने दिए ज्ञापन में जिक्र किया है कि मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी विगत पांच सालों से कोचाधामन प्रखंड में ही पदस्थापित है राजनिति में भी रुचि रखते हैं।

पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी एक ही वित्त वर्ष में एक ही स्थान पर दो दो योजना को स्वीकृति प्रदान कर सरकारी राशि का दुरपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं योजना खोलने के नाम पर भी अग्रिम राशि लेकर काम की शुरुआत करते हैं।

इनके कार्यकाल में अधिकांश योजनाओं में कार्य स्थल पर योजना का प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया जाता है।इसके अलावा मनरेगा पीओ के द्वारा मोटी रकम लेकर एक पंचायत का योजना को दूसरे पंचायत में करवा देते हैं जो जांच का विषय है।

Leave a comment

पांच साल से एक ही प्रखंड में डटे हैं मनरेगा पीओ, मंत्री से की गई शिकायत

error: Content is protected !!