आम व्यवसाई छिनतई मामले में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

सदर थाना क्षेत्र के रूईधासा रेलवे ओवरब्रिज पर आम व्यवसाई से छिनतई की घटना में कारवाई करते हुए एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि इससे पूर्व 5 बदमाशो को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गौरतलब हो कि 19 मई की दोपहर को हाथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशो के द्वारा व्यापारी मो० रज्जब अली, पे०-स्व० मो० रूस्तम अली, थाना-बेलडांगा, जिला-मुर्शीदाबाद, के साथ1,46,000 रुपए लुट की घटना को अंजाम दिया गया था ।

पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि इस संबंध में किशनगंज थाना कांड सं0-258/25 एवं किशनगंज थाना कांड सं0-259/25 आर्म्स एक्ट सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए घटना में शामिल कमशः 1. मो० राशिद अनवर, पे०-स्व० मो० अलीमुद्दीन, सा०-मोहिद्दीनपुर वार्ड नं0-01, थाना व जिला-किशनगंज, 2. समीर, उम्र 20 वर्ष, पे०-सकील, सा०-साल्की, थाना व जिला-किशनगंज 3. नकीम उम्र 19 वर्ष, पे०-किताबुल, सा०-कागजिया बस्ती, थाना व जिला-किशनगंज 4. आशिफ अंसारी उम्र 26 वर्ष, पे०-मो० जमालुद्दीन, सा०-सौदागरपट्टी, थाना व जिला-किशनगंज। 5. कासिफ अंसारी पे०-मो० मंटू सा० मोहिद्दीनपुर वार्ड नं0-01, थाना व जिला किशनगंज के अप्राथमिकी अभियुक्त को पुर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा 01 7.65 mm पिस्टल, 01 जिंदा कारसूत, 3 मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल एवं लूटी गई राशि में से 22,500/-रू0 बरामद किया गया था।

उसी क्रम में कांड में फरार अभियुक्त के विरूद्ध किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कि जा रही थी इसी कम में गुप्त सूचना मिली कि फरार अभियुक्त सागर कुमार झा, उम्र 26 वर्ष, पे०-सुनिल झा, सा०-डुमरिया, थाना व जिला-किशनगंज शहर के खगड़ा बाजार में होने की सूचना हैं, जिसे किशनगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त सागर कुमार झा को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई राशि में से 33,000/- रू एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।सागर का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ गौतम कुमार,थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, राहुल कुमार, विश्वनाथ चौधरी, बबलु कुमार शामिल थे

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

आम व्यवसाई छिनतई मामले में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!