नेपाल पुलिस ने जोगबनी सीमा पर चांदी किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/जोगबनी/प्रतिनिधि


नेपाल की रानी पुलिस ने जोगबनी सीमा से सटे रानी बाजार मिल्स एरिया बेरियर संख्या 01 के समीप 3 किलो चांदी बरामद करने में सफलता हासिल किया है।

भारत नेपाल सीमावर्ती नगर जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के भंसार एरिया स्थित एक नंबर बेरियर के समीप सशस्त्र पुलिस नायब निरीक्षक राम पुकार थापा सहित तैनात पुलिस बल ने शक के आधार पर जाँच के क्रम में  एक साइकिल सवार के पास से 02 हजार 917 ग्राम चांदी को बरामद किया है।वही तस्कर नेपाल पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।मामले में अग्रतर कारवाई जारी है।

Leave a comment

नेपाल पुलिस ने जोगबनी सीमा पर चांदी किया जप्त

error: Content is protected !!