विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत अलता कमलपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।मृतिका की पहचान संगीता उम्र 32 साल के रूप में हुई है। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालो ने संगीता को जहर खिला कर मार दिया।

दरअसल बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आम बाड़ी गरगांव निवासीसंगीता की शादी 14 साल पूर्व तरुण कुमार के साथ धूमधाम से हुई थी ।लेकिन मृतिका के भाई का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले जिसमें ससुर राज कुमार,सांस सपना और पति तरुण के द्वारा दहेज की मांग को लेकर हमेशा मारपीट किया जाता था ।

इसी दौरान शुक्रवार को ससुराल वालो ने संगीता को जहर खिला दिया,जिससे उसकी मौत हो गई ।जबकि मृतिका के पति का कहना है कि उसके साथ संगीता की कहासुनी हुई थी जिससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।मृतिका के परिजनों के करुण चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है ।

बहादुरगंज प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष किसलय सिन्हा,पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है ।मामले में कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है और आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।वही धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे हैं और उनके द्वारा पीड़ित परिजनों से पूछताछ की गई ।पुलिस मामले के अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!