किशनगंज /रणविजय
अररिया गलगलिया नई रेलखंड में ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच कादोगांव हॉल्ट के समीप एक चौदह वर्षीय युवक अदनान की मौत रेलवे विद्युतीकरण में माल परिवहन करने वाली रेल गाड़ी के चपेट में आने से हो गई है. इस दर्दनाक हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है।
साथ ही शरीर कई टुकड़ों में बंट गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन चार लड़के रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन पे गेम खेल रहा था उसी दौरान ट्रैक पर माल वाहक गाड़ी हॉर्न बजाते हुए धीमी गति से उसी दिशा में चली आ रही थी, किंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था जिस कारण युवक रेलगाड़ी के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक कुत्ते की भी मौत हो गई है.
मृतक युवक का घर सुखानी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी गांव बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी. थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार के अनुसार परिजन ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है जिस कारण शव को पुलिस ने परिजन को सौप दिया है.
उधर इस हृदयविदारक घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद सूचना पाकर रेलवे ट्रैक की ओर भागे भागे सैकड़ों की भीड़ दौर पड़ी जो मृतक युवक के टुकड़ों में बंटे इधर उधर बिखड़े पड़े शव को देखकर मुंह को कलेजा आ गया. मृतक के गांव में इस हृदयविदारक घटना से मातम पसर गया है. गौरतलब हो कि इस नई रेलखंड पर इस तरह के हादसे की यह पहली घटना है.