दिघलबैंक के सोनापुर आदिवासी टोले में विकास शिविर का आयोजन, जनजातीय समुदाय को मिला योजनाओं का लाभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल

सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत के वार्ड संख्या-12, आदिवासी टोला सोनापुर में डॉ. अम्बेडकर संग्रह सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना था।

शिविर के दौरान अनुसूचित जनजाति समुदाय के 08 बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराया गया, जिससे उन्हें अब शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा। साथ ही 29 नागरिकों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए, जबकि 20 लाभार्थियों को मनरेगा जॉब कार्ड वितरित किए गए, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मोहन कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने हर घर नल-जल योजना के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की। इसके अतिरिक्त मुखिया को नाला निर्माण हेतु एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

बीडीओ श्री सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे डॉ. अंबेडकर संग्रह सेवा अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति समुदायों को योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर तत्परता से कार्य कर रहा है ताकि किसी भी जरूरतमंद को योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े।

शिविर में मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, विकास मित्र सत्यनारायण हरिजन, पंचायत सचिव, एएनएम, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, बिजली विभाग के अधिकारी, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य सहित अनेक विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया और प्रशासन से भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की मांग की।

Leave a comment

दिघलबैंक के सोनापुर आदिवासी टोले में विकास शिविर का आयोजन, जनजातीय समुदाय को मिला योजनाओं का लाभ

error: Content is protected !!