बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
दिवा गस्ती के दौरान पुलिस के साथ हाथापाई व अभद्र व्यवहार मामले में बहादुरगंज पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन बहादुरगंज मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप जाम लगने की स्थिति में बहादुरगंज थाना की दिवा गस्ती टीम द्वारा जाम हटाने का कार्य किया जा रहा था।
तभी बीच सड़क पर खड़े एक बुलेट गाड़ी के चालक को गस्ती दल द्वारा आगे बढ़ाने की बात कही गयी। इसी बात को लेकर बुलेट वाहन पर सवार चालक एवं एक अन्य व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ पुलिस कर्मियों से उलझ गए एवं बीच सड़क पर ही अभद्र व्यवहार किया।
मामले में पीड़ित हवलदार दिलीप कुमार पंडित ने बाबर अली,सलमान एजाज अहमद एवं बंटी साह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया की पीड़ित हवलदार के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 215/25 को दर्ज किया गया है। जहां पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।