महिला के ऊपर ठगी का आरोप, थाने में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महिला को 1 लाख 40 हजार रूपये ऋण के रूप में दिलवाया गया। ऋण लेने वाली महिला ने कुछ दिन तक ऋण कुछ रुपए जमा किए

किशनगंज/प्रतिनिधि

टाऊन थाना क्षेत्र के हलीम चौक नहर बस्ती की एक महिला ने एक अन्य महिला पर रुपए ठगी का आरोप लगाते हुए शनिवार को सदर थाने में आवेदन सौंपा है।मामले में पीड़ित महिला के बयान पर थाने में हलिम चौक की रहने वाली एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

हलीमचौक की रहने वाली एक पीड़ित महिला शहनाज बेगम के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 4 माह पूर्व हलिम चौक की ही रहने वाली एक महिला शहनाज बेगम के घर आई और बंधन बैंक से लोन दिलाने की बात कही।

इस पर उस महिला को 1 लाख 40 हजार रूपये ऋण के रूप में दिलवाया गया। ऋण लेने वाली महिला ने कुछ दिन तक ऋण कुछ रुपए जमा किए।लेकिन कुछ दिनों बाद रुपए जमा नहीं करवाए गए।रुपए जमा नहीं करने की जानकारी पीड़ित महिला को मिली।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दूसरी अन्य महिलाओं से भी ऋण के नाम पर अलग अलग रुपए लिए गए है।जिसका ब्यौरा दर्ज प्राथमिकी में भी दिया गया है।इधर आवेदन मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि एक महिला के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है।जिसकी जांच करवाई जा रही है।

Leave a comment

महिला के ऊपर ठगी का आरोप, थाने में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी

error: Content is protected !!