किशनगंज:नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी में मनाया गया “पुस्तकोत्सव”

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी के प्रांगण में पुस्तकोत्सव मनाया गया। विद्यालय के सभी बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया। नए सत्र की शुरुआत होने के साथ ही पुस्तक मिलने से बच्चों में काफी खुशी का माहौल था। वहीं कक्षा एक के नव नामांकित बच्चों को जब किताबें मिलीं तो उनका चेहरा खिल उठा। किताबें पाकर बच्चे बहुत खुश थें। पुस्तकोत्सव के दौरान क्षेत्र के कुछ अभिभावक भी उपस्थित थे, मौके पर अभिभावकों ने बताया कि इस विद्यालय में गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है जो काफी सराहनीय है।

विद्यालय के शिक्षक आए दिन नए-नए नवाचारों से बच्चों को पठन-पाठन के कार्य से जोड़े रखते हैं। हमारे बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आते हैं और बहुत ही दिलचस्पी के साथ पठन-पाठन के कार्य में रुचि लेते हैं।

पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने विद्यालय के इतनी बेहतर संचालन के लिए विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि को बहुत बधाई दी। वाकई में जब हमारी टीम ने विद्यालय में भ्रमण किया तो सुसज्जित और आकर्षक विद्यालय पाया। क्षेत्र के इस विद्यालय का अनुकरण अन्य विद्यालयों को भी करना चाहिए।

Leave a comment

किशनगंज:नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी में मनाया गया “पुस्तकोत्सव”

error: Content is protected !!