टेढ़ागाछ थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित इस जनता दरबार में पुलिस प्रशासन द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनी जाती हैं और अधिकतर मामलों का समाधान आपसी सहमति से मौके पर ही कर दिया जाता है।

जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार एवं लेखपाल राजा कुमार सिंह लोगों की भूमि संबंधित कागजात जांच कर दोनों पक्षों के बीच समझौता कर आपसी सहमति से समाधान दो मामला का ऑन द सपोर्ट किया गया।जनता दरबार में भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी झगड़े समेत विभिन्न सामाजिक समस्याएं सामने आती हैं। थाना के अधिकारियों की पहल पर दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया जाता है, जिससे स्थानीय स्तर पर ही न्याय सुनिश्चित हो रहा है। इस पहल से न केवल पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास बढ़ा है, बल्कि छोटे-मोटे विवादों का निपटारा भी तेजी से हो रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे समय और धन दोनों की बचत होती है।

Leave a comment

टेढ़ागाछ थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!