किशनगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी,पहलगाम से लेकर विधान सभा चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात,पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को बताया बुजदिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित ,विधान सभा चुनाव का किया आगाज

वक्फ कानून के वापसी तक आंदोलन का ओवैसी ने किया ऐलान

मजलिस पार्टी छोड़ने वाले चार विधायकों को बताया बुजदिल

पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग,रूस यूक्रेन युद्ध का दिया हवाला

बिहार में किसी भी पार्टी से नहीं करेंगे गठबंधन

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ए आई एम आई एम पार्टी के द्वारा बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया।आयोजित सभा में पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान और राजद – कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया है।

राजद कांग्रेस द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का बी टीम बताए जाने पर उन्होंने कहा की वो हमें बी टीम कहते है लेकिन अरे इसी बी टीम ने मोदी सरकार के सामने इस विधेयक को फाड़ा था, तुम तो ए टीम थे, तुमने क्या किया, तुम्हारे मुंह में दही जम गया था क्या ? उन्होंने आगे कहा कि हमने जिस इबादतगाहों से अल्लाहु अकबर कहा है उसे छीनने नहीं देंगे, मोदी जी जबतक ये काला कानून वापस नहीं लेते तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि , नीतिश कुमार, चिराग़ पासवान और चंद्रबाबू नायडू हमारी वक्फ़ जायदाद का फ़ैसला नहीं कर सकते। जनसभा को संबोधित करते हुए राजद पर तंज कसते हुए कहा कि ये बुजदिल हमारे चार बुजदिल को लेकर गए, हम इसका 24 लेकर आयेंगे, और एक दिन ऐसा आयेगा ये लोग अख्तरूल ईमान और तौसीफ़ साहब से भीख मांगने आयेंगे।असदुद्दीन ओवैसी ने मजलिस पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि यह आपको देखना होगा कि आपकी मस्जिदों के हिफाजत की लड़ाई कौन लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि आज बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और आने वाले समय में सभी विधान सभा क्षेत्रों में जनसभा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमांचल को मजबूत करने का काम सिर्फ मजलिस पार्टी ही कर सकती है।उन्होंने कहा कि बहुत सारी पार्टी के लोग आयेंगे और दौलत देंगे ,उसे जरूर लीजिए ,छोड़िए मत लेकिन वोट पतंग छाप को दीजिए।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल तक राजद ,नीतीश और मोदी सीमांचल का नाम तक नहीं लेते थे लेकिन जबसे आपने मजलिस को वोट दिया उसके बाद इनकी जुबान पर सीमांचल का नाम आ गया।उन्होंने कहा कि जब बिहार में दलित,अगड़े,कुर्मी,कुशवाहा की राजनैतिक पार्टी हो सकती है तो मुसलमानों की पार्टी क्यों नहीं हो सकती ।

असदुद्दीन ओवैसी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चार भगोड़े विद्यायक को लेकर गए ये सिर्फ हमारे पीठ पर खंजर भौंकने का काम नहीं किया बल्कि यहां के नौजवानों के सीने पर भी खंजर घोपने का काम किया है जो सीमांचल के इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे।

उन्होंने पार्टी छोड़ कर जाने वाले चारों विधायकों को बुजदिल बताया साथ ही राजद को जमीर फ़रोस कहते हुए कहा कि याद रखो राजद वालो इंसा अल्लाह तुम अख्तरुल ईमान और तौसीफ आलम के घर पर भिखारी बन कर आओगे।वक्फ संशोधन कानून को लेकर नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान ये जान ले कि जिस चीज का मालिक अल्लाह है उसका मालिक हुकूमत को नहीं बनने देंगे ।

पाकिस्तान से बात नहीं बल्कि हो सर्जिकल स्ट्राइक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले ने तमाम देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है।उन्होंने कहा कि इस मामले पर हमें एक जुट होकर खड़ा रहना है ।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो विदेशी नेता कह रहे है कि पाकिस्तान से बात करना चाहिए मेरा उनसे सवाल है कि यूक्रेन और रूस में तुमने क्या किया ।उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद भी जो लोग हिंदू और मुसलमान कर रहे है वो देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव का आज से आगाज हो चुका है और बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।वही उन्होंने फिलहाल बिहार में किसी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार किया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि फिलहाल अपनी पार्टी को मजबूत करने का काम वो कर रहे है।वही बिहार में हुई जातीय जनगणना पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को इसलिए सार्वजनिक नहीं किया गया क्योंकि उसमें मुसलमान सबसे अधिक पिछड़े हुए थे ।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनगणना को लेकर घोषणा किया है उसका समय नहीं बताया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द जातीय जनगणना करवाया जाए।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी बीबी जो आरोप लगाती है हम उसी को तरजीह देते है बाकी किसी के द्वारा लगाए गए आरोप को तरजीह नहीं देता ।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ को लूटने के लिए यह कानून बनाया गया है जिसका वो विरोध करते रहेंगे ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,तौसीफ आलम,गुलाम हसनैन सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी,पहलगाम से लेकर विधान सभा चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात,पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को बताया बुजदिल

error: Content is protected !!