नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 

किशनगंज /विजय कुमार साह 

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई  l फुलबरिया निवासी हसीना खातून एवं नाजनीन ने बताया कि आसपास के इलाकों में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है l बुधवार एक कुत्ते ने हमारे पड़ोसी के बकरी को काट लिया जिसके बाद बकरी की मौत हो गई ।

बकरी को दफनाने के लिए कुछ बच्चे नदी में गए और गढ्ढा खोदने लगे गढ्ढा करते समय बच्चों को काफी मात्रा में बोतले मिली जिसे बच्चे शरबत समझकर पीने की कोशिश करने लगे लेकिन तभी हमारी नजर उन बोतलों पर पड़ी और हमने उन्हें बोतल उसी जगह रखने को कहा और इसकी सूचना प्रशासन को दी ।

उसके बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच कर लगभग 17 शराब की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया l दिन में शराब की बोतल मिलने की खबर से लोगों की भीड़ जमा हो गई l टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम ने जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है l

Leave a comment

नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..