दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल
12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के दिघलबैंक बीओपी परिसर में ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता असिस्टेंट कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने की।
बैठक के दौरान चकमा ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएं और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।
उन्होंने नो मैंस लैंड और सीमा क्षेत्र में लगे बॉर्डर पिलरों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की भी सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कई प्रमुख ग्रामीण नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें गौरी शंकर शाह, संजय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य कैलाश साह, सरपंच सीताराम सोरेन, वार्ड सदस्य रहीम, मुरलीधर झा तथा अजमल आलम शामिल रहे।
बैठक का उद्देश्य सीमा क्षेत्र की सुरक्षा, शांति और आपसी समन्वय को मजबूत करना था।