संवाददाता/किशनगंज
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर अलग अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है ।उसी क्रम में सीमावर्ती किशनगंज जिले में वीर शिवाजी सेना संगठन से जुड़े दर्जनों सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।गौरतलब हो कि मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया गया था ।जिसमें 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल है।
इस घटना के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी का माहौल है और लोग एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे है। कैंडल मार्च में शामिल सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।दर्जनों की संख्या में जुटे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मौन रख कर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। भाजपा नेता अजीत कुमार दास ने कहा कि जिस तरह का कायराना हरकत किया गया है उससे हम सभी मर्माहत है। उन्होंने कहा कि ईट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है।
जबकि वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा कि आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ कर गोली मारने जैसा जघन्य अपराध किया है ।ऐसे आतंकियों का तुरंत सफाया किया जाना चाहिए।वही राम सेना के अध्यक्ष चंद्र किशोर राम ने कहा कि अगर सरकार कुछ नहीं करेगी तो हिन्दू समाज अब एकजुट होकर आतंकियों का सफाया करेगी।इस मौके पर विशाल कुमार उर्फ डब्बा,राजेश गुप्ता, लखवीर कौर सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे