बहादुरगंज /किशनगंज/निसार अहमद
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनिया गावँ से बीते दिन चोरी हुई मोटरसाईकल लावारिस अवस्था में एलआरपी चौक के समीप से पुलिस ने बरामद किया है। संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व लोहागाड़ा निवासी मनोज कुमार कि हौंडा शाइन एसपी मोटरसाइकिल BR 37 AE 9662 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी। जिसकी सुचना पीड़ित वाहन स्वामी द्वारा बहादुरगंज थाना में दी गयी थी।
इसी दौरान बुधवार के दिन एल आर पी चौक के समीप लावारिस अवस्था में सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल खरी रहने कि सुचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दि गयी। थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों कि जाँच प्रारम्भ कर दि गयी है जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपी कि शिनाख्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करेगी।