किशनगंज/मो अजमल
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में सघन गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार एवं एसएसबी 12वीं बटालियन डूबाटोला बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट रवी चौधरी ने संयुक्त रूप से दल-बल के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया।
अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित नो मैंस लैंड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीमावर्ती गांवों में भी भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई।
थाना प्रभारी सुमेश कुमार ने बताया कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सीमाई इलाकों में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं असिस्टेंट कमांडेंट रवी चौधरी ने कहा कि एसएसबी की टीम दिन-रात सीमा पर तैनात है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बलों की संयुक्त सक्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास भी बढ़ा है।